Tuesday 23 October 2012

SONY XPERIA TIPO


सोनी का नया एंड्राइड स्मार्टफोन एक्स्पीरिया टिपो

सोनी ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए तथा मध्यम आय वर्ग तक पहुँच बनाने के लिए अपना नया एंड्राइड स्मार्टफोन एक्स्पीरिया टिपो भारतीय बाज़ार में उतारा है । कई बेहतरीन फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है मात्र 9500 रुपये, जो कि इसकी फीचर्स और परफोर्मेंस को देखते हुए रिजनेबल लगती है. इसकी मुख्य विशेषताएं निम्न है:
  • 3.2 इंच, 320 X 480 रिजोल्युशन तथा 262000 कलर का TFT डिस्प्ले  
  • एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम : आइसक्रीम सेंडविच वर्जन 4.0.3  
  • 800 मेगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर
  • 3.2 मेगापिक्स़ल का फिक्स्ड फोकस कैमरा 4x डिजिटल ज़ूम के साथ
  • 2.9 GB की इन्टरनल स्टोरेज
  • GPS, Wi-Fi  और 3G
अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें:

SONY INDIA , GSM ARENA

भारतीयों में बढ़ रहा है स्मार्टफोन से शॉपिंग करने का ट्रेंड


भारतीयों में बढ़ रहा है स्मार्टफोन से शॉपिंग करने का ट्रेंड





भारत में स्मार्टफोन के बढ़ते ट्रेंड को महसूस कर पाना बहुत मुश्किल नहीं। बिजली के बिल से लेकर खाने की रेसिपी तक आपके फोन में ही हैं। एक सर्वे में पता चला है कि भारत में स्मार्टफोन उपयोग करने वाले 32 प्रतिशत लोग शॉपिंग के लिए भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि अब अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से खरीदारी करने वाले लोगो की संख्या इससे कम यानी महज़ 23 प्रतिशत है।
इस सर्वे में यह भी पता चला कि स्मार्टफोन रखने वाले 15.7 प्रतिशत और लैपटॉप/डेस्कटॉप का उपयोग करने वाले 16 प्रतिशत लोग खरीदारी के लिए दुकान पर जाना पसंद नहीं करते।     
यह सर्वे एक बड़ी कम्यूनिकेशन कंपनी हवास ने करवाया था। इसमें करीब 2800 से ज़्यादा लोगों से सवाल पूछे गए। रिपोर्ट में देखा गया कि 80 प्रतिशत लोगों के लिए उनका स्मार्टफोन पहली ज़रूरत होता है। जबकि लैपटॉप 13 प्रतिशत और डैस्कटॉप 7 प्रतिशत लोगों के लिए पहली ज़रूरत है।

Thursday 26 July 2012

NEW LML NV 4 STROKE - Superb Scooter



LML is back with its legendary brand NV with Old Look but New Style.....

LML NV 4 Stroke
Key Features:

150 CC 4 Stroke Engine
86 KMPL Mileage (Standard)  60 KMPL (Actual Normal City Condition)
Self Start

& above all..... LML NV GOODWILL.



Friday 16 March 2012

<iframe width="560" height="315" src="http://www.youtube.com/embed/GGUiQ1_IR9s" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>

Thursday 1 March 2012

ये है दुनिया का सबसे हल्का और छोटा फोन


Source: dainik bhaskar news   |   Last Updated 10:16(24/01/12)

इस मोबाइल फोन को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह इतना हल्का और छोटा है कि हाथ में लेने वाले अचंभित रह जाते हैं।

गिन्नीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इसे दुनिया का सबसे हल्का मोबाइल फोन माना गया है। इसे पहले इस्राइल में पेश किया गया था और इसके बाद इंग्लैंड में। इस फोन का नाम है मोडू और यह पतला तथा एक बैटरी के आकार का है। 

इसका स्क्रीन अंगूठे के आकार का है। यह मुख्य रूप से एक म्यूजिक फोन है और इसमें 2जीबी की मेमरी है। इसमें वह सभी कुछ है जो एक मोबाइल फोन में होता है मसलन ब्लूटुथ, एमपी3 और इंटरनल स्टोरेज। यह 72.1मिमी ऊंचा है जबकि इसकी चौड़ाई 37.6 मिमी है और मोटाई 7.8 मिमी है। इसमें 1.3 इंच का ओलेड स्क्रीन है और एक बिल्ट इन स्पीकर है। इस फोन से आप बातें कर सकते हैं और कुछ नंबर भी स्टोर कर सकते हैं। इसका ऊपरी हिस्सा जिसे जैकेट कहा जाता है, बदला जा सकता है। इस फोन की कीमत 130 पाउंड(10115 रुपए) है। इसे बनाने वाली कंपनी का भी नाम है मोडू और यह एक इस्राइली कंपनी है। इंग्लैंड में इस फोन को बेच रही है प्यूरली गैजेट्स नाम की एक कंपनी।

Tuesday 7 February 2012


नमस्कार मित्रों,
यह मेरा पहला ब्लॉग है ।
धन्यवाद ।

अक्षय